ASAMLIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदेशप्रदेशव्यापारसाहित्यस्वास्थ्य

योगी बोले 20 से अधिक कोरोना वाले जिलों में भेजे जाएं वरिष्ठ अधिकारी

उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में 20 या उससे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हैं, वहां अब स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को भेजा जाएगा। अधिकारी वहां की स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट भेजेंगे। इसके तहत संक्रमण को रोकने के लिए कारगर उपाय किए जाएंगे। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश दिया है अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया, मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि जिन जिलों में 20 या उससे अधिक कोरोना संक्रमित मामले हैं, वहां वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती की जाएं।

ऐसे जिलों की संख्या 15 है लेकिन चूंकि गौतमबुद्ध नगर में पहले से ही अधिकारी तैनात है इसलिए चौदह जिलों में ऐसे अधिकारी तुरंत भेजे जाएं।यह वरिष्ठ अधिकारी एक सप्ताह तक उस जिले में डेरा डालेंगे और वहां रोगियों के इलाज से लेकर जनता को बंटने वाले राशन और सामुदायिक रसोई घर आदि की व्यवस्था पर गहरी नजर रखेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह घनी बस्तियों और गलियों में भी अपनी गश्त तेज करें और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाएं। अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जो दूसरे जनपदों या राज्यों से सामान लेकर वाहन आ रहे उन पर किसी भी हालत में यात्री न बैठाएं जाएं। ऐसी स्थिति में वाहन जब्त कर लिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button