ASAMLIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रव्यापारस्वास्थ्य

लखनऊ पुलिस सरोजनी नगर थाने के विवेचक जेपी सिंह ने सिंगर कनिका कपूर से पूछे सवाल

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद जानकारी छिपाने और क्वारेंटाइन पीरियड के दौरान कई पार्टियों में शामिल होने की आरोपी कनिका कपूर ने 28 अप्रैल को पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया. लखनऊ पुलिस शालीमार गैलेंट स्थित कनिका कपूर की फ्लैट पर पहुंची थी. सरोजनी नगर थाने के विवेचक जेपी सिंह ने कनिका से 40 सवाल पूछे. कनिका ने सभी सवालों के जवाब दिए. पुलिस ने कनिका से लंदन से मुंबई और मुंबई से लखनऊ आने के हवाई जहाज के टिकट की फोटो कॉपी ली. पुलिस ने उनके पासपोर्ट और वीजा समेत अन्य जरूरी दस्तावेज की भी फोटा कॉपी ली सूत्रों के अनुसार पुलिस कनिका के घर बुधवार की दोपहर को एक बजे पहुंची थी करीब डेढ़ घंटे तक उनसे पूछताछ करती रही. इस पूछताछ के दौरान कनिका का वकील भी वहां भी मौजूद था. पुलिस ने उनसे लंदन से लखनऊ की यात्रा के दौरान मिलने-​जुलने वालों के बारे में जानकारी ली.

बता दें लखनऊ में कनिका कपूर ने होली के बाद 14 और 15 मार्च को एक लंच और डिनर में शिरकत किया था. 18 मार्च को तबीयत में कुछ गड़बड़ी महसूस होने पर उन्होंने खुद अपना कोरोना टेस्ट करवाया और डॉक्टरों की राय के बाद अस्पताल और क्वारंटाइन में रही. कनिका ने अपने बयानों में कहा कि उसके संपर्क में यूके, मुंबई या लखनऊ में आए किसी भी व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया. लिहाजा उसकी कतई मंशा कोरोना फैलाने की नहीं थी. चूंकि उसने खुद अपना कोरोना टेस्ट करवाया और अस्पताल में रही, क्वारंटाइन में रही. लिहाजा उसने कोई लापरवाही भी नहीं बरती. इसलिए उसके ऊपर कोई मामला नहीं बनना चाहिए साथ ही यह भी बताते चलें कि लखनऊ के सरोजनी नगर थाने में कनिका कपूर के खिलाफ धारा 188, 269 और 270 में एफआईआर दर्ज है. कनिका पर लापरवाही और कोरोना जैसी बीमारी फैलाने का आरोप है.

Related Articles

Back to top button