Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50ट्रेंडिगदेशप्रदेशबड़ी खबरवीडियो

देखें वीडियो:महिला को पेड़ से लटकाकर पीटता रहा पति,मूकदर्शक बनी रही भीड़

चन्द दिनों पहले ही विश्व महिला दिवस था, सबने महिलाओं के हक के लिए बिगुल बजाया जो हमेशा से होता आ रहा है. लेकिन उसका असर किसी पर भी नही हुआ.

देखें वीडियो-

 

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पंचायत का एक तुगलकी फरमान सामने आया जिसपर एक पति ने अपनी पत्नी को पेड़ से बांधकर बेल्ट से जमकर पीटा. महिला दर्द से चीखती, चिल्लाती रहीं लेकिन पास खड़े लोग बस मूकदर्शक बने देखते रहे. आपको बता दें कि पीड़ित महिला पर आरोप था कि वह किसी अन्य युवक के साथ भाग गई थी. जिसकी वजह से उसे पंचायत ने ऐसी सजा सुनाई. घटना बुलंदशहर के स्याना तहसील के एक गांव मे शादीशुदा महिला को पंचायत के दौरान पेड़ से बांध कर तब तक बेरहमी से पीटा गया जब तक महिला  बेहोश नही हो गयी. घटना दस मार्च की बतायी जा रही है. इसके साथ-साथ यूपी में कानून ब्यवस्था पर भी अंगुली उठायी जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामला लगभग दस दिन पुराना है, और ये मामला कल ही पुलिस के संज्ञान में आया है, पुलिस ने तत्काल कारवाही करते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने वालों में पूर्व प्रधान , पूर्व प्रधान का बेटा, व सरेआम पिटाई करने वाला उसका पति भी शामिल है सवाल यह उठ रहा है की पुलिस को घटना के इतने समय बाद क्यों पता चला, यदि यह वीडिओ सोशल मीडिआ के जरिये सामने नहीं आता तो शायद पुलिस घटना  को दर्ज ही नहीं करती, महिला के सामने आने पर ही सारी तस्वीर साफ़ होगी.

-कपिल सिंह की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button