ASAMLIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशव्यापारसाहित्यस्वास्थ्य

पीएम नरेंद्र मोदी ने की समीक्षा बैठक भारत में कोरोना वैक्सीन का जल्द होगा ट्रायल

देश में तेजी से फैलते कोरोना के संक्रमण के बीच एक अच्छी खबर आई है। भारत में कोरोना के 30 से अधिक वैक्सीन रिसर्च का काम अलग-अलग चरणों में है। इनमें कुछ ट्रायल के लिए तैयार हैं तो कुछ अगले महीने तक इस चरण में पहुंच जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इस संबंध में इससे जुड़े एक्सपर्ट के साथ एक मीटिंग की।कोरोना वायरस से बचाव के लिए दवा बनाने की दिशा में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। कम से कम 5 दवाएं अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री मोदी ने इन तमाम प्रगतियों की बारीकियों के बारे में समीक्षा ली।

उन्होंने इसके जानकारों से सर्वश्रेष्ठ देने को कहा और भरोसा दिलाया कि सरकार उन्हें हर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराएगी।आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री द्वारा की गई समीक्षा में शैक्षिक समुदाय, उद्योग और सरकार के असाधारण रूप से साथ आने का संज्ञान लिया गया। पीएम ने महसूस किया कि इस तरह का समन्वय और गति मानक संचालन प्रक्रिया में सन्निहित होनी चाहिए। बयान में कहा गया है कि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संकट में जो संभव है, वह वैज्ञानिक कार्यप्रणाली हमारी नियमित शैली का हिस्सा होना चाहिए।मालूम हो कि देश में कोरोना के मामले अभी भी लगातार आ रहे हैं। सोमवार को एक दिन में सबसे अधिक 3900 मामले आए।

Related Articles

Back to top button