ASAMLIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

जयपुर में CM आवास का ड्राइवर कोरोना संक्रमित ड्राइवर के निवास स्थान पर कर्फ्यू का ऑर्डर

राजस्थान के मुख्यमंत्री आवास का ड्राइवर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है. 59 साल का ये शख्स जयपुर के बजाज नगर का रहने वाला है. उम्रदराज होने की वजह से इसे पहले ही छुट्टी पर भेज दिया गया था. लेकिन 3 दिन पहले इस व्यक्ति की तबियत खराब हो गई थी कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर शख्स को सीकेएस अस्पताल में चेकअप के लिए लाया गया. यहां पर इस शख्स को कोरोना सैंपल भी लिया गया था.

आज जांच रिपोर्ट आने पर ये व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है.अब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि अब बजाज नगर में एहतियान कर्फ्यू लगाया जा रहा है. इस दौरान पूरी पाबंदी रहेगी.अगर देश भर की बात करें तो इस समय 31967 कोरोना के एक्टिव केस हैं, 13160 लोगों का इलाज किया जा चुका है, जबकि इलाज के दौरान 1583 लोगों की मौत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button