उत्तराखंड
अमेरिका से योग सीखने आई युवती के साथ योग सिखाते वक्त योगगुरु कर बैठे ये हरकत
अमेरिका से योग सीखने पहुंची एक विदेशी युवती के साथ योग प्रशिक्षक ने छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पौड़ी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।
लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में स्वाणा, मल्लीताल, नैनीताल हाल निवासी चौदहबीघा, मुनिकीरेती मनोज पुत्र हीरा बल्लभ योग प्रशिक्षण देता है। बीते बुधवार को अमेरिका स्थित न्यूयॉर्क निवासी 28 वर्षीय युवती उसके पास योग सिखने के लिए पहुंची।
आरोप है कि मनोज ने युवती से योग सिखाने के दौरान छेड़छाड़ की। खुद के साथ अश्लील छेड़छाड़ होने से गुस्साई युवती सीधे थाना लक्ष्मणझूला पहुंची। पुलिस ने बुधवार देररात उसकी नामजद तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
उपनिरीक्षक विकास भारद्वाज ने बताया कि आरोपी को बृहस्पतिवार सुबह लक्ष्मणझूला क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि आरोपी को न्यायालय ने जेल भेज दिया है। पीड़ित महिला बीते जून माह में ऋषिकेश घूमने पहुंची थी और इसके बाद से वह यहीं रुकी हुई थी।
आरोप है कि मनोज ने युवती से योग सिखाने के दौरान छेड़छाड़ की। खुद के साथ अश्लील छेड़छाड़ होने से गुस्साई युवती सीधे थाना लक्ष्मणझूला पहुंची। पुलिस ने बुधवार देररात उसकी नामजद तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
उपनिरीक्षक विकास भारद्वाज ने बताया कि आरोपी को बृहस्पतिवार सुबह लक्ष्मणझूला क्षेत्र से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि आरोपी को न्यायालय ने जेल भेज दिया है। पीड़ित महिला बीते जून माह में ऋषिकेश घूमने पहुंची थी और इसके बाद से वह यहीं रुकी हुई थी।