ASAMLIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50जीवनशैलीट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम ने बदला अपना मिजाज आंधी के साथ बारिश

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया. यहां के कई इलाकों में धूल भरी तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी. दिल्‍ली के अलावा गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम के भी कई इलाकों में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इससे उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में मौसम में बदलाव की चेतावनी दी थी. बता दें कि मौसम के बदले तेवर से किसानों को व्‍यापक नुकसान होने की आशंका है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में इलाके में 15 मई तक मौसम में बदलाव की जानकारी दी थी. मौसम विभाग ने कहा था कि इस दौरान बीच-बीच में बारिश होती रहेगी. बारिश और आंधी के कारण लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी. इस दौरान यहां के लोगों को बदलते मौसम का आनंद लेने का मौका मिलेगा.

नई दिल्ली के प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 15 मई तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं. उन्‍होंने 13 मई तक हल्की बारिश होने की स्थिति बनने की भी बात कही है. डॉक्‍टर श्रीवास्‍तव ने बताया कि 11 मई को हल्की बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. मौसम विभाग ने 12 और 13 मई को वेदर के ज्यादा बिगड़ने की बात कही है भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यहां हवा चल सकती है. इस दौरान यहां का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. मौसम में होने वाले इस बदलाव से दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button