ASAMLIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशस्वास्थ्य

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले की दिल्ली में अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित। ….

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को यह जानकारी दी. जैन ने संवाददाताओं से कहा कि बुधवार को कोविड-19 के 20 मरीजों की मौत हो गई, जिसके साथ ही मृतकों की संख्या 106 तक पहुंच गई.सत्येंद्र जैन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि, ‘दिल्ली में अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.’ स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बुधवार को संक्रमण के 359 नए मामले सामने आने के साथ ही दिल्ली में इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 7,998 हो गई है. दूसरे शब्दों में कहें तो दिल्ली में इस वायरस से संक्रमति होने वालों की संख्या 8 हजार से मात्र दो कदम दूर है.

बुधवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अस्पतालों से प्राप्त विवरण के अनुसार ये 20 मौतें अप्रैल और मई के दौरान हुईं और कोविड-19 से मौत संबंधी मामलों के लिए गठित समिति ने इसका ऑडिट किया. जैन ने कहा, सामने आए 20 मौतों के मामले अस्पतालों की ओर से भेजे गए मौत के विवरण पर आधारित हैं. इनमें से बुधवार 346 लोग संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही अब तक संक्रमण को चुनौती देने में 2858 लोग कामयाब हो चुके हैं. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 5084 एक्टिव केस हैं.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से लॉकडाउन में राहत के संबंध में राय मांगी थी. आम लोगों से सीएम ने अपील की थी कि वे अपने सुझाव दिल्ली सरकार को 13 मई यानी बुधवार की शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं.

Related Articles

Back to top button