ASAMLIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल पहुंचे करेंगे हवाई सर्वेक्षण…

83 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से बाहर निकले हैं. थोड़ी देर पहले पीएम मोदी पश्चिम बंगाल पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी अगवानी की. पीएम मोदी आज तूफान प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा का हवाई सर्वेक्षण करने वाले हैं. वो उम्पुन तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेंगे. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से प्रभावित जिलों का दौरा करने और तबाह हो गए इलाकों के पुनर्निर्माण के लिए सहायता देने का आग्रह किया था.बंगाल के बाद प्रधानमंत्री ओडिशा भी जाएंगे आपको बता दें कि तूफान ने ऐसी तबाही मचाई कि बंगाल और ओडिशा में 72 लोगों की जान चली गई.

कई पुलों और इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. तूफान के कारण ओडिशा के कई तटीय जिलों में बिजली और दूरसंचार सुविधाओं को नुकसान पहुंचा है. पीएम बंगाल के बाद ओडिशा का दौरा करेंगे. आपको बता दें कि पीएम मोदी 83 दिन यानि लगभग तीन महीने के बाद बाहर निकल रहे हैं. आखिरी बार वो 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और चित्रकूट के दौरे पर गए थे वही ये भी बता दें कि देश में लगे लॉकडाउन को 59 दिन हो गए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री दिल्ली में ही रहे हैं. इन 59 दिनों में उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही देश के अंदर और अंतरराष्ट्रीय बैठकों में हिस्सा लिया. अब वो 59 दिन बाद दिल्ली से बाहर गए हैं.

Related Articles

Back to top button