Main Slideदेश

दहेज़ रहित शादी करना नवदंपत्ति को पड़ा मंहगा

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दहेजमुक्त बिहार के लिए काफी प्रयास किये है उसका असर भी सूबे में दिख रहा है. मगर एक अजीब घटना इसी सुधार के चलते हुई. जब बिना दहेज़ के विवाह कर घर पहुंचे एक जोड़े को घर वालो ने बाहर निकाल दिया. 

शादी करने के बाद मधेपुरा से विजय कुमार दुल्हन को लेकर खगड़िया अपने घर आये तो उसकी मां और छोटा भाई दरवाजे पर खड़े हो गए और उन्हें घर में प्रवेश नही करने दिया. लाख समझाने और ड्रामे के बाद बखेड़ा खड़ा हो जाने के बाद भी ये दोनों घर में नहीं जा सके और परिजन नहीं माने .मामला पुलिस तक गया तब जाकर माँ और भाई को समझ आई और नव दंपत्ति घर में गए .

लड़की के पिता गगन भूषण का कहना है कि पहले दहेज मुक्त शादी की बात थी लेकिन अब लड़के के परिवारवाले पांच लाख रुपये दहेज के रुप में मांग रहे हैं. समाज के लोगों का भी मानना है कि शादी के बाद से ही लड़के की का मां और भाई गलत कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button