ASAMLIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50ट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशव्यापार

SEBI ने सोना-चांदी बेचने की समयसीमा में ढील दी। …

सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स के जरिए किए गए निवेश के निपटान के लिए म्यूचुअल फंड्स के पास मौजूद सोना और चांदी बेचने की समयसीमा में ढील दी है. सेबी ने एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान के लिए म्यूचुअल फंड के द्वारा भौतिक संपत्तियों की बिक्री से संबंधित अपने लगभग एक साल पुराने निर्देशों को संशोधित किया है सेबी ने एक परिपत्र में कहा कि भौतिक रूप से उपस्थित सोने और चांदी की बिक्री करने की समय सीमा अब 180 दिन है. अन्य सामानों के लिए यह अनुबंध के तत्काल अगले समाप्ति दिन तक रहेगी. पहले यह समय सभी सामानों के लिए 30 दिनों का था.भारत के विदेशी पूंजी भंडार में 29 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान 3.436 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई और यह 493.480 अरब डॉलर हो गया.

विदेशी पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा भंडार (एफसीए), स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतंर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारतीय भंडार शामिल होते हैं. साप्ताहिक आधार पर विदेशी पूंजी भंडार में सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार 3.503 अरब डॉलर बढ़कर 455.208 अरब डॉलर हो गया हालांकि देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 970 लॉख डॉलर घटकर 32.682 अरब डॉलर पर आ गया. लेकिन एसडीआर मूल्य 1.432 अरब डॉलर पर बरकरार रहा. देश का आईएमएफ में भंडार 310 लाख डॉलर बढ़कर 4.158 अरब डॉलर हो गया.

Related Articles

Back to top button