ASAMLIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50खेलट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के बारे में दिया बयान। …..

विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, बाबर आज़म और जो रूट – दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की लड़ाई वर्तमान में इन पांच खिलाड़ियों के आसपास घूमती है. इसे अगर और नीचे ले जाएं तो ये ज्यादातर विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच रहती है. रन बनाने में उनकी निरंतरता के अलावा उनकी बल्लेबाजी के बारे में शायद ही कुछ सामान्य है. कोहली एक रूढ़िवादी बल्लेबाज से अधिक हैं, जो आसानी से खेल के तीनों प्रारूपों में स्कोर करते हैं और स्मिथ शायद सबसे अच्छे टेस्ट बल्लेबाज है. हालांकि इन दो आधुनिक दिनों के महानों को अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जाता है, लेकिन कोहली और स्मिथ के बीच आपसी सम्मान कभी नहीं खोता है जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने इंस्टाग्राम पर सवाल जवाब का सेशन किया तो इस दौरान भारतीय फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे इसमें से एक सवाल विराट को लेकर भी था. इस सवाल में ये था आप विराट कोहली के बारे में क्या सोचते हैं. जिसका जवाब स्मिथ ने मात्र एक शब्द में दिया. यहां स्मिथ ने विराट को अनूठा और सनकी बताया और कहा कि वो अलग बल्लेबाज हैं.

कोहली, जो खेल के तीनों फॉर्मेट में पचास से अधिक का औसत रखते हैं, उन्होंने 86 टेस्ट मैचों में 53.67 की औसत से 7240 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक उनके नाम हैं. एकदिवसीय मैचों में, उनकी संख्या वर्तमान में किसी से पीछे नहीं है. उन्होंने 248 एकदिवसीय मैचों में 59.34 के औसत से 11867 बनाए हैं, जिसमें 43 शतक उनके नाम हैं. वह सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 रन के विश्व रिकॉर्ड टैली में जाने से केवल सात शतक दूर हैं वहीं जब उनसे धोनी के बारे में पूछा गया तो उन्हें स्मिथ ने मिस्टर कूल बताया. भारत साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया जाने वाला है जहां सीरीज खेली जानी है ऐसे में स्मिथ अभी से ही उत्साहित हैं.

Related Articles

Back to top button