भाजपा काट सकती है 150 सांसदों के टिकट, इन दिग्गजों का नाम भी शामिल
सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेताओं पर इस समय संकट के बादल मंडरा रहे हें. ताज़ा ख़बरों की माने तो भाजपा के दिग्गज नेता शत्रुघ्न सिन्हा, उमा भारती, मुरली मनोहर जोशी और मौजूदा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत कुल 150 सांसदों के टिकट भारतीय जनता पार्टी काट सकती है. सूची में और भी कई दिग्गज तथा वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल है.
ताज़ा ख़बरों के मुताबिक, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के टिकट को भाजपा उनकी बीमारी के चलते काट सकती है. सभी सांसदों के टिकट अलग-अलग कारणों के चलते काटे जा सकते हैं. केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने खुद पार्टी से आगे रहकर कहा है कि वे 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते है.
प्राप्त ख़बरों के मुताबिक, मुरली मनोहर जोशी, करिया मुंडा, शांता कुमार और बीसी खंडूरी के टिकट उनकी बढ़ती उम्र के चलते कट सकते हैं. जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का टिकट कटेगा या नही इस पर अभी घमासान जारी है. वहीं हमेशा अपनी पार्टी के ख़िलाफ़ बयान देने वाले बॉलीवुड अभिनेता और पटना से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट भी भाजपा काट सकती हैं.