उत्तर प्रदेशप्रदेश

5.23 अरब से होगा जिले का विकास

इस साल प्रतापगढ़ जिले के विकास व विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर पांच अरब 23 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस प्रस्ताव को सोमवार को विकास भवन में जनता के रहनुमाओं ने प्रभारी मंत्री स्वाती ¨सह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक में मंजूरी दी। इसमें सीडीओ राजकमल यादव ने बताया कि वर्ष 2018-19 की 52305 लाख रुपये की जिला विकास योजना बनी है। बैठक में कृषि, चिकित्सा, सड़क एवं पुल, ग्रामीण पेयजल, ग्रामीण आवास, नगरीय एवं पेयजल स्वच्छता पर विशेष चर्चा की गई।

सांसद कुंवर हरिवंश ¨सह, अध्यक्ष जिला पंचायत उमा शंकर यादव, विधायक रामपुरखास आराधना मिश्रा मोना, विधायक रानीगंज धीरज ओझा, सदर संगम लाल गुप्ता, बाबागंज विनोद सरोज, शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, आरईएस मंत्री के प्रतिनिधि विनोद पांडेय, विधायक कुंडा के प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव, डीएम शंभु कुमार, एसपी संतोष कुमार ¨सह, जिला पंचायत सदस्यगण, एमएलए मोना के प्रवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ल, सांसद के सचिव राघवेंद्र ¨सह राजू व जिला योजना समिति के सदस्यगण मौजूद रहे। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश ¨सह ने विभागवार प्रस्ताव रखे। प्रभारी मंत्री श्रीमती स्वाती ¨सह ने कहा कि जिला योजना जनपद के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। विकास कार्य पूरी पारदर्शिता व गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण हो। जनप्रतिनिधियों के सुझावों को गंभीरता से लिया जाए।

अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश

जासं, प्रतापगढ़ : बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आरोपों में ऐसे घिरे कि कोई जवाब न सूझा। जिपं सदस्य बबलू ¨सह, अमर पाल यादव समेत कई लोगों ने उन पर मदरसों को मान्यता देने, छात्रवृत्ति देने के नाम पर धांधली करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए। इस पर मंत्री स्वाती ¨सह ने भी अधिकारी को फटकारा और डीएम से कहा कि इनके खिलाफ कमेटी बनाकर जांच कराएं। रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई भी करें।

बनाया जाए सर्किट हाउस

बैठक में सांसद कुंवर हरिवंश ¨सह ने सई नदी पर चेकडैम का निर्माण व नगर में सर्किट हाउस, सभागार के निर्माण का प्रस्ताव रखा। इसे जिला योजना में शामिल कर लिया गया।

Related Articles

Back to top button