Main Slideट्रेंडिगदेशबड़ी खबर

18500 कप चाय रोज पीता है महाराष्ट्र सीएमओ:आरटीआई से हुआ खुलासा

महाराष्ट्र में चूहा घोटाले के बाद सामने आया चाय घोटाला

 

मुंबई. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय के चाय-पानी के खर्च में पिछले दो साल में करीब 577 फीसदी का इजाफा होने का गंभीर आरोप लगाया है. सीएम ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इसमें सिर्फ चाय ही नहीं बल्कि अन्य खर्च भी शामिल हैं.

क्या कहना है कांग्रेस का –

-संजय निरुपम ने आरटीआई से मिली जानकारी के आधार पर मुख्यमंत्री कार्यालय में चाय-पानी घोटाला होने का आरोप लगाया है. उन्होंने ब्यौरा देते हुए कहा,‘मुख्यमंत्री कार्यालय ने वर्ष 2015-16 में चाय-पानी पर 57 लाख 99 हजार और वर्ष 2016-17 में 1 करोड़ 20 लाख चाय-पानी पर खर्च किये गये थे. परंतु अब 2017-18 में यह खर्च पिछले दो वर्षों की तुलना में 577 प्रतिशत बढ़कर 3 करोड़ 34 लाख रुपये हो गया है.’

-निरुपम का आरोप है कि इस तरह महाराष्ट्र में किसान जहां आत्महत्या कर रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय में रोजाना लगभग 18 हजार 500 रुपये की चाय पी जा रही है. उन्होंने कहा कि असल में यह एक बहुत बड़ा चाय-पानी घोटाला मुख्यमंत्री कार्यालय में चल रहा है.

Related Articles

Back to top button