मध्य प्रदेश

ग्वालियर में बुलट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रहा कोरोना संक्रमण, 3 महीने में मिले 130 मरीज, अब 4 दिन में 187 पॉजिटिव

जुलाई माह में कोरोना संक्रमण बुलट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ रहा है। मार्च-अप्रैल एवं मई माह तक जिले में केवल 130 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे। जबकि जुलाई में 4 दिन में ही 187 केस मिल चुके हैं। एक्टिव केस के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या भी तेजी से बढ़ गई है। रविवार को भी जिले में 51 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस प्रकार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 580 तक पहुंच चुकी है।

जीआर मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में रविवार को अंचल के 1652 संदिग्ध रोगियों के सैंपल की जांच की गई है। जिसमें 51 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। खास बात ये है कि 24 मार्च से 31 मई के बीच जिले में केवल 130 पॉजिटिव मरीज मिले थे। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या भी केवल 52 थी। इस अवधि तक मरीजों का रिकवरी रेट अच्छा होने से प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग काफी हद तक राहत में थे। मगर जुलाई माह की शुरूआत ही कोरोना विस्फोट से हुई थी। 1 जुलाई से अब तक 187 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। बीते दो दिन में 116 केस मिले हैं।

कैसे बढ़े मरीज

तारीख – संक्रमित मरीज – एक्टिव केस

– 1 जुलाई – 25 – 125

– 2 जुलाई – 18 – 139

– 3 जुलाई – 28 – 157

– 4 जुलाई – 65 – 207

– 5 जुलाई – 51

Related Articles

Back to top button