विदेश

अफगानिस्तान में सरकारी इमारतों को निशाना बनाकर आतंकी हमलों का सिलसिला जारी: अधिकारी

जलालाबाद. पूर्वी अफगानिस्तान में आज आतंकवादियों ने एक सरकारी इमारत पर विस्फोटक से हमला किया. यह हमला देश में सरकारी इमारतों को निशाना बनाकर जारी आतंकी हमलों में से एक है.

नंगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोग्यानी ने बताया, ‘‘जलालाबाद (शहर) में शिक्षण भवन की एक शाखा पर सशस्त्र हमले की मैं पुष्टि कर सकता हूं.’’ दरअसल, शहर में यह दूसरा हमला है. नंगरहार की राजधानी जलालाबाद में शिक्षा विभाग पर आतंकी हमले की घटना के ठीक एक महीने बाद आज यह हमला हुआ.

घटना में एक आत्मघाती बम हमलावर ने विभाग के प्रवेश द्वार पर खुद को बम से उड़ा लिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों एवं बंदूकधारियों के बीच गोलीबारी हुई.  कम से कम 10 लोग घायल हुए। हमले से डरे-सहमे कई लोग भवन की खिड़की से कूद गए. 

Related Articles

Back to top button