LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

कोरोना को काबू पाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है- डॉ. हर्षवर्धन

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले अब चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. इस बीच अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा,सबसे महत्वपूर्ण है प्राणों को बचाना !हमारी पूरी कोशिश है कि कोरोना से होने वाली मौत की दर को 1% से नीचे लाया जाए. इसके लिए जिला स्तर तक ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के आधारभूत मूल्यों को लागू कर कोरोना को काबू में किया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आजड जारी बयान में कहा गया है कि हम जनसंख्या के आधार पर दुनिया के दूसरे बड़े देश हैं. फिर भी हमने कोरोना को लेकर संतोषप्रद काम किया है. भारत में 10 लाख की आबादी पर 538 केस हैं, यह ज्यादातर देशों की तुलना में काफी कम हैस्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोरोना में प्रति 10 लाख की आबादी पर 15 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई देशों में यह 40 गुना ज्यादा है.

Related Articles

Back to top button