Main Slideदेश

जानिए उन 4 हस्तियों के बारे में जिन्हे राज्यसभा के लिए राष्ट्रपति ने किया मनोनीत

नई दिल्ली : राकेश सिन्हा, सोनल मानसिंह, रघुनाथ महापात्र और राम शकल सिंह ये वे 4 नाम है, जिन्हें आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर आज महामहिम रामनाथ कोविंद ने इन 4 हस्तियों के नाम राज्यसभा के लिये मनोनीत किए है. 

राकेश सिन्हा की बात की जाए तो वे आरएसएस विचारक है. इसके चलते उनके कई आलोचक भी है. फ़िलहाल राकेश सिन्हा दिल्ली विश्वविद्यालय में मोतीलाल नेहरू कालेज में प्रोफेसर और भारतीय सामाजिक विज्ञान शोध संस्थान के सदस्य हैं. वहीं डॉ. सोनल मानसिंह भारतीय शास्त्रीय नृत्यकला की मशहूर कलाकार है. वे पद्मविभूषण जैसे दिग्गज पुरष्कार से सम्मानित हो चुकी है. 

अन्य दो सदस्यों की बात की जाए तो इसमें राम शकल सिंह दलित समाज से संबंध रखते है. उन्होंने दलित समुदाय में सुधार हेतु काफी काम किया है. वह सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज (सुरक्षित) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1996, 1998 और 1999 में कुल तीन बार सांसद निर्वाचित हो चुके हैं. वहीं रघुनाथ महापात्र पद्म विभूषण से सम्मानित हैं. इतना ही नहीं वे एक विख्यात मूर्तिकार भी हैं. वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिल्प गुरु छे नाम से प्रसिद्द हैं. बता दे कि पिछले दिनों सचिन तेंदुलकर, अभिनेत्री रेखा, अभिनेत्री रेखा व अनु आगा और के पारासन का कार्यकाल समाप्त होने से राज्‍यसभा की 4 सीटें खाली हो गई थीं. जहां अब ये सीटें भरी जाएगी. 

Related Articles

Back to top button