प्रदेशमध्य प्रदेश
ग्वालियर : कुशाग्र गोलीकांड में नया मोड़, वेतन न मिलने को बताया गोली मारने की वजह
ग्वालियर गोली कांड में नया मोड़ आ गया है। चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपी ने आरोप लगाया है कि उसने वेतन न मिलने की वजह से कुशाग्र श्रीवास्तव को गोली मारी है। आरोपी का कहना है कि कुशाग्र जनपद सीईओ का बेटा है और वह जनपद सीईओ के साथ काम करता है, इसके बावजूद उसको पिछले 4 सालों से वेतन नहीं मिला है इस वजह से उसने घटना को अंजाम दिया।
जबकि इस मामले में कुशाग्र और उसके परिवार का कहना है कि पकड़ा गया युवक चोरी करने आया था और उसको जब पकड़ने की कोशिश की गई तो उसने गोली चला दी। गौरतलब है कुशाग्र श्रीवास्तव अपने डांस की वजह से सुर्खियों में आए डब्बूजी का साला है। युवक को गोली मारने का वाकया उदयजी की पायेगा का है। बाद में लोगों ने पकड़कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।