जम्मू कश्मीरप्रदेश

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, दो जवान जख्मी

उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ सटे सफावाली, कुपवाड़ा में सेना के जवानों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया और दो जवान जख्मी हो गए। फिलहाल, मारे आतंकी के अन्य साथियों को मार गिराने का अभियान जारी है।

Loading...

यहां मिली जानकारी के अनुसार, आज तड़के सेना की 57 आरआर, 41 आरआर और 10 जैकलाई के जवानों का एक संयुक्त कार्यदल एलओसी के साथ सटे इलाके में गश्त कर रहा था। गश्तीदल ने स्वचालित हथियारों से लैस कुछ लोगों को गुलाम कश्मीर की तरफ से आते देखा।

उन्होंने इन लोगों को जैसे ही ललकारा, उन्होंने फायरिंग शुरु कर दी। जवानों ने भी अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। इसके बाद वहां मुठभेड़ श़ुरु हो गई।

करीब दो घंटे बाद आतंकियों की तरफ से गोलियां चलना बंद हुई। इस दौरान दो जवान जख्मी हुए और एक आतंकी मारा गया। अन्य आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहे। फिलहाल, उन्हें पकड़ने के लिए जवानों ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रखा है। 

Loading...
loading...

Related Articles

Back to top button
Live TV