Main Slideविदेश

ट्रम्प- एयर फोर्स वन अब रंग बिरंगी कपड़ों में

अमेरिका: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अजोबो गरीब घोषणा की है. जिसके चलते एयर फोर्स वन के नीले और सफेद रंग की योजना को बदलने का निर्णय लिया गया है. मसले पर ट्रंप ने एक अखबार के साथ साक्षात्कार में कहा कि उन्नत एयर फोर्स वन ‘असाधारण बनने जा रहा है. यह दुनिया में शीर्ष पर और लाल, सफेद व नीले में रंगा जा रहा है, जिसके बारे में मेरा मानना है कि उचित है.’ 

अमेरिका में राष्ट्रपति के विमान में सुधार की श्रंखला के हिस्से के तौर पर इसे नए लाल, सफेद व नीले रंगों में रंगा जाएगा. बोइंग 747 की नई पीढ़ी के निर्माण पर काम कर रहा है, जिसका इस्तेमाल राष्ट्रपति दुनिया भर में यात्रा के दौरान करते हैं. उन्होंने कहा, “बोइंग ने हमें एक अच्छा सौदा दिया है. हम उसे लेने में सक्षम थे. लेकिन, उन्होंने कहा कि, अगर हम उसी नीले रंग का प्रयोग करते तो मुझे हैरानी होती? और हम तैयार नहीं हैं.” 

पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी व प्रथम महिला जैकलीन केनेडी ने मौजूदा रंग की योजना का चुनाव 1960 में किया था. राष्ट्रपति  ट्रंप इस अवसर का इस्तेमाल विमान को अमेरिकी झंडे के रंग में रंगने के लिए कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button