मुंगेर की लोकजनशक्ति पार्टी की सांसद वीणा देवी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ दिए बयान के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सूबे के पशुपालन मंत्री पशुपति नाथ पारस ने कहा कि जो भी पार्टी के प्रति वफादार नहीं है, उसका टिकट पार्टी काट सकती है।
उनके इस बयान ले लग रहा है कि पार्टी कुछ नेताओं के बयान से पार्टी के बड़े नेता नाराज चल रहे हैं। बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद वीणा देवी के ताजा बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। उन्होंने सीम नीतीश को ही पद से हटाने की मांग कर दी है। साथ ही एलजेपी नेता ने आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार बढ़ गया है।
बताया जाता है कि वीणा देवी के बयान से उनकी पार्टी के बड़े नेता काफी नाराज चल रहे हैं।खबर यह भी है कि मुंगेर लोकसभा की सीट इस बार जेडीयू ललन सिंह के लिए मांग सकती है, इसलिए वीणा देवी का टिकट मुंगेर से कट सकता है। वहीं, कई दिनों से रामा सिंह और मेहबूब अली कैसर भी पार्टी बैठकों से दूर रहे हैं तो एेसे में उनका टिकट भी पार्टी काट सकती है।