सहेली का नया खुलासा, बताया- हादसे से पहले क्यों खुश थी एयर होस्टेस अनीसिया?
दक्षिणी दिल्ली के पंचशील इलाके में छत से कूदकर आत्महत्या करने वाली अनीसिया बत्रा की जिंदगी में आए उथल-पुथल को लेकर नया खुलासा हुआ है। यह खुलासा उसकी खास सहेली ने किया है। उसकी इस खास सहेली के मुताबिक, लुफ्थांसा एयरलाइंस की एयर होस्टेस अनीसिया बत्र पति मयंक से तलाक लेना चाहती थीं। इसके लिए वह वकील से बातचीत भी कर रहीं थीं। अलग रहने के लिए वह एक एजेंट के जरिये ईस्ट ऑफ कैलाश में मकान भी तलाश रहीं थीं। यह जानकारी उनकी एक दोस्त ने पुलिस को दी है।
आया था मैसेज- मेरी मदद करो और पुलिस को फोन करो
अनीसिया की मौत के समय वह दिल्ली में नहीं थीं। उन्होंने अंतिम बार इसी सहेली को वाट्सएप पर मैसेज किया था। अनीसिया की दोस्त ने पहचान उजागर न करने की बात कहते हुए बताया कि हादसे के दिन दोपहर बाद तीन बजकर 56 मिनट पर उन्हें मैसेज मिला कि मुझे कमरे में बंद कर दिया गया है। मेरी मदद करो और पुलिस को फोन करो। मुझे मेरा फोन अभी वापस मिला है।
उन्होंने बताया कि अनीसिया दो माह से इस स्थिति से निकलना चाह रहीं थीं। मयंक से तलाक लेने के लिए वकील से बातचीत कर रहीं थीं। अनीसिया आत्महत्या नहीं कर सकतीं। वह बहुत मजबूत थीं और शनिवार को उन्हें फ्लाइट लेनी थी। इसके लिए कपड़े प्रेस किए थे और सूटकेस पैक किया था। वह काफी उत्साहित भी थीं।
मयंक का अनीसिया के प्रति नहीं था अच्छा व्यवहार
गौरतलब है कि अनीसिया का शव पंचशील पार्क स्थित उनके घर के नीचे मिला था। पुलिस ने मामले में मयंक और उसके माता-पिता के खिलाफ दहेज हत्या, प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।