LIVE TVMain Slideदेशमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बीजेपी पर निशाना साधा

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनने के बाद संदीप सिंह ने उनके आवास पर पहुंचने वाले पहले व्यक्तियों में से एक होने का दावा किया था. अब सीबीआई ड्रग्स से जुड़े आरोपों पर संदीप सिंह से पूछताछ करने वाली है. इसको लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बीजेपी पर निशाना साधा है. देशमुख ने कहा, अब फिल्म निर्माता संदीप सिंह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करेंगे, जो कि 2019 लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक बनाने के लिए जाने जाते हैं.

गृह मंत्री ने कहा सीबीआई संदीप सिंह से भी पूछताछ करेगी, जिन्होंने प्रधानमंत्री पर बायोपिक बनाई थी. उनका बीजेपी और ड्रग्स के साथ उनका क्या संबंध है. मुझे इसके बारे में कई शिकायतें मिली हैं. हम जांच के लिए इन शिकायतों को आगे बढ़ाएंगे.

इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस ने शुक्रवार को मांग की थी कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में ‘बीजेपी एंगल’ की भी जांच होनी चाहिए. महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा था सीबीआई ड्रग डीलिंग में प्रधानमंत्री की बायोपिक के निर्माता की जांच करेगी. इसमें निश्चित तौर पर बीजेपी का एंगल है.

Drug Charges Against PM Biopic Maker To Be Probed says Maharashtra Minister

पूर्व नौकरशाह आर.वी.एस. मणि ने बॉलीवुड निर्माता संदीप सिंह पर भी उंगली उठाई, जिन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत के अच्छे दोस्त होने का दावा किया था. मणि ने कहा कोई व्यक्ति संदीप सिंह, यहां तक कि सुरजीत सिंह को भी हैंडल कर रहा था. हैंडलर कौन है? क्या कॉर्नरस्टोन कनेक्टेड है? दिशा कॉर्नरस्टोन की कर्मचारी थीं. क्या वह काफी कुछ जानती थी? हमें नहीं पता. कॉर्नरस्टोन का खान परिवार से संबंध है. कॉर्नरस्टोन का काफी सारे क्रिकेटरों के साथ भी जुड़ा है. डॉट के भीतर भी बहुत सारे डॉट्स हैं

बता दें, 14 जून को सुशांत मुंबई स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिनेता ने आत्महत्या की थी. दिवंगत अभिनेता के पिता के.के. सिंह ने बिहार में प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें सुशांत की प्रेमिका एवं बॉलीवुड अदाकारा रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों को नामजद किया गया.

Related Articles

Back to top button