प्रदेशबिहार

बिहार में फिर बड़ी वारदात: नाबालिग छात्रा को बंधक बना रातभर सामूहिक दुष्कर्म

बिहार में शायद ही कोई दिन ऐसा गुजर रहा हो, जब दुष्‍कर्म की कोई बड़ी वारदात नहीं हो रही हो। ताजा मामला सीतामढ़ी के सहियारा थाना क्षेत्र का है। वहां एक नाबालिग छात्रा के हाथ-पैर बांधकर रातभर सामूहिक दुष्‍कर्म किया गया।

जानकारी के अनुसार आठवीं कक्षा की एक छात्रा पढ़ाई से समय निकाल कर  मां-बाप का सहयोग करती है। इस क्रम में वह अपने गांव से सटे इलाके में मवेशी के लिए घास लाने गई थी। शाम में घर लौटने के दौरान दो युवकों ने उसे खेत के पास से ही उठा लिया और एकांत में ले गए। वहां उन्‍होंने चाकू का भय दिखा रातभर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। वारदात के दौरान छात्रा के हाथ-पैर भी बांध दिए।

सुबह में वह किसी तरह घर लौटी तो परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। लेकिन, पीडि़ता न्याय के लिए महिला थाने पहुंच गई। उसने घटना की प्राथमिकी में सहियारा थाने के सहोरबा निवासी मो. गुड्डू अंसारी व मो. जमशैद अंसारी को आरोपित किया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button