LIVE TVMain Slideदेशबिहार

सुशील कुमार मोदी ने एक वर्चुअल शिक्षक सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षकों को दिया सम्मान

सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रामदेव महतो की याद में आयोजित वर्चुअल शिक्षक सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने हमेशा शिक्षकों को सम्मान दिया है. पिछले पांच साल में शिक्षकों के वेतन में करीब 60 की वृद्धि की गई है. आरजेडी-कांग्रेस के 15 साल के कार्यकाल में जहां मुश्किल से 10 हजार शिक्षकों की बहाली भी नहीं हुई थी, वहीं एनडीए के शासन में 3.5 लाख शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है.

उन्होंने ने कहा कि आरजेडी के कार्यकाल में मात्र 1500 मासिक मानदेय पर शिक्षा मित्रों को बहाल करने वाले और एनडीए शासन में नियुक्त शिक्षकों की योग्यता को लेकर मजाक उड़ाने वाले आज उनके फर्जी पुरसाहाल बने हुए हैं.

सुशील मोदी ने कहा हकीकत है कि कोरोना काल के दौरान वित्तीय संकट के बावजूद राज्य सरकार ने शिक्षकों के वेतन और ईपीएफ में वादा अनुसार 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जिससे शिक्षकों के मूल वेतन में न्यूनतम 2,200 से 4,000 रुपये का इजाफा होगा. वार्षिक व्यय आकलन के अनुसार शिक्षकों के वेतन वृद्धि पर सलाना 1,950 करोड़ और ईपीएफ पर 815 करोड़ यानी 2,765 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च सरकार वहन करेगी.

शिक्षक दिवस :अतिथि प्रध्यापकों पर लाठीचार्ज के खिलाफ मनाया काला दिवस ! -  Sanmarg Live

शिक्षकों को प्रोमोशन के अवसर, महिला और दिव्यांग शिक्षकों के अन्तर जिला और पुरुष शिक्षकों के परस्पर ट्रांसफर,180 दिन का मातृत्व और 15 दिन का पितृत्व अवकाश और तीन वर्ष की अवधि के लिए अध्ययन अवकाश के अलावा शिक्षकों के असामयिक निधन पर उनके आश्रितों को विद्यालय सहायक और परिचारी के पद पर नियोजन का प्रावधान भी किया गया हैं.

Related Articles

Back to top button