LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

नोएडा में तैनात सब इंस्पेक्टर ने प्लाज्मा डोनेट कर की बड़ी मदद मरीज की बचाई जान

यूपी पुलिस का जवान कोरोना मरीज की जान बचाने के लिए आगे आया है. गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में तैनात सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार ने प्लाज्मा डोनेट कर एक मरीज की मदद की.

रितेश कुमार अभी सेक्टर 39 में बॉटेनिकल गार्डन चौकी इंचार्ज हैं. नोएडा पुलिस ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है.

दरअसल, कोरोना मरीज के परिजन ओ प्लस पॉजिटिव प्लाज्मा की तलाश में थे. कई जगह ढूंढने के बाद उन्होंने पुलिस जवान रितेश से संपर्क किया. जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में कोरोना मरीज को प्लाज्मा डोनेट किया.

UP Police's SI Donates Plasma to Corona patient in Noida

हालांकि, पुलिस विभाग भी इस समय कोरोना की चपेट में आ चुका है. जानकरी के अनुसार जिले में अब तक कुल करीब 200 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. इसमें से 89 पुलिस कर्मियों का इलाज जिले के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में चल रहा है. वहीं एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button