उत्तर प्रदेश

इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से की गई सत्र की शुरुआत

लखनऊ विश्वविद्यालय के नए सत्र की शुरुआत बेहद खास रही। इस बार सत्र की शुरुआत गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से की गई। पहले से ही तय कार्यक्रम के तहत इस सत्र की कक्षाओं की शुरुआत स्ट्रैटेजिक लर्निंग एप्लीकेशन फॉर ट्रांसफॉर्मेटिव एजुकेशन (स्लेट) पर हुई। स्लेट पर शुरू हुई कक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों  का पहला दिन काफी रोचक रहा। उन्होंने ऑनलाइन एप्लीकेशन स्लेट के टूल्स को समझा साथ ही विशेषज्ञों से उससे जुड़ी बारीकियां भी जानी।

सार्वजनिक उपयोग के लिए खुला रहा कंप्यूटर सेंटर

पीएम के जन्मदिन को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की ओर से दो दिन पूर्व की गई घोषणा के तहत द्वितीय कैंपस स्थित फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग का कंप्यूटर सेंटर गुरुवार को सार्वजनिक उपयोग के लिए खुला रहा। विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं समेत बाहरी छात्र छात्राओं के लिए भी कंप्यूटर सेंटर खुला रहा। दोपहर एक बजे तक करीब 2 दर्जन से अधिक युवा कंप्यूटर उपयोग करने पहुंचे।

Related Articles

Back to top button