LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को किया याद

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर आज पूरा देश उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर उनके आदर्शों को याद किया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा कि गांधी जयंती के दिन, कृतज्ञ राष्‍ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं. सत्‍य, अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्‍व के कल्‍याण का मार्ग प्रशस्‍त करता है।

वे संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं. आइए, गांधी जयंती के पुनीत अवसर पर हम सब पुन: यह संकल्‍प लें कि हम सत्‍य और अहिंसा के मार्ग का अनुसरण करते हुए, राष्‍ट्र के कल्‍याण और प्रगति के लिए सदैव समर्पित रहेंगे और एक स्‍वच्‍छ, समृद्ध, सशक्‍त व समावेशी भारत का निर्माण करके गांधी जी के सपनों को साकार करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज गांधी जयंती पर हम अपने प्यारे बापू को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं. उनके जीवन और विचारों से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं. बापू के विचार आज भी एक समृद्ध और विकासशील भारत को विचार देने के लिए प्रासंगिक हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि गांधी जी के असाधारण व्यक्तित्व व साधनापूर्ण जीवन ने विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का मार्ग दिखाया. स्वदेशी के उपयोग को बढ़ाने के उनके स्वप्न को पूर्ण करने के लिए आज पूरा देश मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ स्वदेशी को अपना रहा है. गांधी जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गांधी जयंती पर ट्वीट करके कहा कि ‘मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा. मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं, मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं’ गाँधी जयंती की शुभकामनाएँ.

Related Articles

Back to top button