LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

नोएडा में कोरोना की मार लगातार जारी लगभग 143 नए मामले आए सामने

कोविड-19 संक्रमण की वजह से नोएडा के थाना फेस-तीन के थाना प्रभारी अमित सिंह की शनिवार तड़के मौत हो गई. गौतम बुद्ध नगर जिले में संक्रमण से अब तक 55 लोगों की मौत हो गई है. जिले में शनिवार को संक्रमण के 143 नए मामले सामने आए हैं.

गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि थाना फेज-3 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे. सिंह की शनिवार तड़के दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई.

कोरोना वायरस से मौत के मामले में भारत की स्थिति दुनिया से बेहतर, संक्रमित  मरीजों के स्वस्थ होने की दर 40 फीसदी हुई - Jansatta

इस बीच, जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि जिले में शनिवार को 143 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.

Coronavirus Infection Cases In India Cross 1 Lakhs | कोरोना वायरस: देश में  संक्रमण के मामले एक लाख 45 हजार के पार, एक मई की तुलना में चार गुना हुए

उन्होंने बताया कि शनिवार को 108 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. अब तक 11,863 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. त्यागी ने बताया कि जिले में अब तक 13,564 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं.

Coronavirus (COVID-19) (कोरोना वायरस ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़) News in  Hindi: Find worldwide News, Update, Cases, Death of Coronavirus with NDTV  Khabar

वहीं, अगर पूरे देश की बात करें तो पूरे देश में कोविड-19 संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख के पार पहुंच गई है, जबकि संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 64,73,544 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में 54 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 83.84 प्रतिशत हो गई है.

Second death from Coronavirus in one day in Uttar Pradesh now 72 year old  Meerut patient dies - UP: एक ही दिन में कोरोना से दूसरी मौत, अब मेरठ के  मरीज ने

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के 79,476 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 64,73,544 हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,069 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,00,842 हो गई.

Corona Virus Live Updates From India & World: कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स -  कोरोना महामारी के बीच ब्रिटिश एयरवेज 12,00 नौकरियां कम करेगा।

आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 54,27,706 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, देश में अभी 9,44,996 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 14.60 प्रतिशत है.

राजस्थान में कोरोना के चलते एक और की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 151, 33  में से 32 जिले कोरोना से प्रभावित - Jansatta

कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.56 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार, 16 सितम्बर को 50 लाख के पार और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे.

Related Articles

Back to top button