ट्रंप के करीबी पॉल मैनफोर्ट पर चलेगा धोखाधड़ी का मुकदमा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी पॉल मैनफोर्ट को बैंक और टैक्स धोखाधड़ी से जुड़े मामले में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल मामले की जांच के दौरान ही मैनफोर्ट के खिलाफ यह केस दर्ज किया गया था। मैनफोर्ट ट्रंप की चुनाव प्रचार टीम के प्रमुख थे। वह ट्रंप टीम के पहले सदस्य हैं जिन्हें मुकदमे का सामना करना होगा।
मैनफोर्ट (69) ने हालांकि रूस समर्थित यूक्रेन की पूर्व सरकार की ओर से लॉबिंग करने संबंधी बैंक और टैक्स धोखाधड़ी के आरोपों से इन्कार किया है। ये आरोप विशेष वकील रॉबर्ट मुलर की ओर से लगाए गए हैं। मुलर चुनाव में रूस के दखल मामले की जांच कर रहे हैं।
मैनफोर्ट मामले की सुनवाई वर्जीनिया के डिस्टि्रक कोर्ट के जज टीएस एलिस की अदालत में होगी। सत्तारूढ़ रिपब्लिकन पार्टी के सियासी सलाहकार रह चुके मैनफोर्ट 2016 के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान यूक्रेन के लिए लॉबिंग के आरोपों में घिर गए थे। इसकी वजह से उन्हें चुनाव से तीन माह पहले इस्तीफा देना पड़ा था