मुशर्रफ पर चल रहे देशद्रोह के मुकदमे के मुख्य अभियोजक ने दिया इस्तीफा
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर चल रहे देशद्रोह के मुकदमे में सरकार का पक्ष रख रहे मुख्य अभियोजक अकरम शेख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि नई सरकार आने के बाद वह केस की पैरवी नहीं कर पाएंगे। वर्ष 2013 में सत्ता में आने पर नवाज शरीफ सरकार ने नवंबर, 2007 में मुल्क में आपातकाल लगाने के लिए मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने का फैसला किया था। शरीफ सरकार ने ही शेख को मुख्य अभियोजक नियुक्त किया था।
हालिया चुनाव में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) को सबसे ज्यादा सीटें मिलने के बाद से ही शेख के केस से हटने की अटकलें लग रही थीं। अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा है कि पीटीआइ केस को आगे बढ़ाने के लिए नया वकील नियुक्त कर सकती है।
चुनाव में पीटीआइ को मुशर्रफ के करीबियों को समर्थन मिला था। ऐसे में इस केस में पार्टी के रुख को लेकर सवाल उठ रहे हैं। शेख ने इससे जुड़े सवाल को खारिज करते हुए कहा कि कोई भी सरकार इस मामले से खुद को अलग नहीं कर सकती। मुशर्रफ 2014 से देश से बाहर हैं।