विदेश

कनाडा में भारतीय मूल के दंपति को मिली धमकी कहा- वापस जाओ वरना…

कनाडा में एक भारतीय दंपति पर नस्ली हमले का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां ओंटारियो के हैमिलटन में एक श्वेत शख्स ने इस दंपित से चिल्लाकर ‘अपने देश लौट जाने’ को कहा और उनके बच्चों को ‘मार डालने’ की धमकी दी. पुलिस इसे नस्ली हमला मानते हुए मामले की जांच कर रही है.

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बीते रविवार की है, जब दंपति का 47 वर्षीय डेल रॉर्बटसन नाम के शख्स से हैमिलटन स्थित वॉलमार्ट सुपरसेंटर की पार्किंग में झगड़ा हो गया. भारतीय शख्स की पत्नी ने इस झगड़े का वीडियो रिकॉर्ड किया है. यूट्यूब और फेसबुक पर मौजूद घटना की वीडियो में भारतीय शख्स उस व्यक्ति से पूछता दिख रहा है, ‘आप अपने बच्चों के लिए कैसा उदाहरण पेश कर रहे हो?’

कहासुनी बढ़ने पर रॉबर्टसन ने कहा, ‘मैं रेसिस्ट हूं, मुझे तुम पसंद नहीं हो, मुझे वह (भारतीय की पत्नी) पंसद नहीं है.’ इसके बाद उन्होंने कहा, ‘मैं तुम्हारे बच्चों को मार दूंगा.’ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मूल के इस दंपति की पहचान अभी नहीं हो पाई है. वहीं हैमिलटन पुलिस का कहना है कि वह इसे नस्लीय हमला मानते हुए मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button