नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) के मुद्दे के बहाने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गैर भाजपा दलों को एकजुट करने की मुहिम तेज कर दी है। इस सिलसिले में उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी समेत विपक्षी दलों के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।
ममता ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया के अलावा राजद सांसद मीसा भारती, सपा नेता राम गोपाल यादव और जया बच्चन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डीएमके नेताओं से मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने एनआरसी के मुद्दे पर बात की और कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में 19 अगस्त को होने वाली महारैली का आमंत्रण दिया। वह शिवसेना नेता संजय राउत और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मिलीं। ममता ने आडवाणी के साथ मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात करार दिया।
मेरे माता-पिता भी नागरिकता साबित नहीं कर पाते : ममता
केंद्र सरकार और भाजपा पर एनआरसी मुद्दे को लेकर आक्रामक ममता ने कहा कि अगर मेरे माता-पिता को भी अपनी नागरिकता साबित करनी पड़ती तो शायद वे भी नहीं कर पाते। मेरे माता-पिता साधारण किसान थे।