विदेश

भारत यात्रा के लिए ट्रंप ने अभी नहीं किया फैसला : अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गणतंत्र दिवस पर भारत की यात्रा करने के लिए न्यौता मिला है, लेकिन इस पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने आज कहा, ‘मैं जानती हूं कि न्यौता मिला है लेकिन मैं नहीं मानती कि इसपर अंतिम फैसला कर लिया गया है।’

पत्रकारों ने उनसे उन रिपोर्टों के बारे में पूछा था जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल के गणतंत्र दिवस समारोह में ट्रंप को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि 2+2 वार्ता में राष्ट्रपति की अगले साल की यात्रा पर चर्चा की जाएगी।

बता दें कि अगले साल गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति को न्योता भेजा है।

सारा ने यह जवाब पत्रकारों द्वारा उन रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर जाने दिया जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल के गणतंत्र दिवस समारोह में ट्रंप को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि 2+2 वार्ता में राष्ट्रपति की अगले साल की यात्रा पर चर्चा की जाएगी। 

Related Articles

Back to top button