बिहार
घूसखोर महिला BDO को विजिलेंस की टीम ने 1.15 लाख रुपये घूस लेते दबोचा
कैमूर । निगरानी की टीम ने रामपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी वर्षा तर्वे को उनके सरकारी आवास से गुरुवार की सुबह एक लाख 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उनके सरकारी आवास की तलाशी ली तो एक लाख 70 हजार रुपये बरामद हुए।
टीम ने उनके आवास व उनके द्वारा ली जा रही रिश्वत में राशि को जब्त करते हुए उन्हें भी अपने साथ ले गई। सूत्रों के अनुसार डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार के नेतृत्व में आई टीम ने बीडीओ को साथ लेकर रोहतास जिला के शिवसागर में स्थित एक होटल में पूछताछ की।
जानकारी के अनुसार प्रखंड के कुड़ारी पंचायत के मुखिया सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा निगरानी अनुवेषण ब्यूरो पटना में नल-जल योजना में बीडीओ व पंचायत सचिव द्वारा पांच-पांच प्रतिशत कमीशन मांगने की शिकायत की थी। जिसके बाद टीम ने इस मामले की अपने स्तर से जांच की। जांच में मामला सही पाए जाने पर टीम ने गुरुवार की सुबह यह कार्रवाई की।
इस मामले में रामपुर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों से भी की पूछताछ की गई तो सभी ने बीडीओ के बारे में बताया कि किसी काम को करने में बीडीओ पैसा मांगती थीं।