इमरान के शपथ ग्रहण में जाने वालों को माना जाए आतंकी: सुब्रमण्यम स्वामी
पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर देश में सियासत गरमा गई है। इस शपथ समारोह में शामिल होने के लिए कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स सुनील गावस्कर, कपिल देव और नवजोत सिंह सिद्धू के साथ-साथ आमिर खान को न्योता भेजा गया है जिसका कड़ा विरोध किया जा रहा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है।
स्वामी ने कहा कि जो लोग इमरान खान के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाएंगे उन्हें आतंकवादी माना जाना चाहिए। यही नहीं भाजपा नेता ने कहा कि ऐसे लोगों को उन्हें ब्लैकलिस्ट में डाल देना चाहिए, उन्हें आतंकवादी की तरह देखा जाना चाहिए।
बता दें कि इमरान खान की पीटीआई 25 जुलाई को पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में 116 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। वह पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रूप में 11 अगस्त को शपथ लेने वाले हैं जिसे लेकर भारत के कई दिगग्जों को निमंत्रण भेजा गया है। कांग्रेस नेता सिद्धू ने इमरान के न्योते को स्वीकार कर लिया है जिस पर विवाद खड़ा हो गया है।