LIVE TVMain Slideखबर 50देश

इंफेंट्री दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया सैनिकों को याद दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ‘‘इंफेंट्री दिवस’’ पर सैनिकों को बधाई देते हुए कहा कि भारत को देश की सुरक्षा में पैदल सैन्य टुकड़ी के योगदान पर गर्व है और उनकी बहादुरी लाखों लोगों को प्रेरित करती रहेगी. उन्होंने ट्वीट कर कहा इंफेंट्री दिवस के विशेष अवसर पर मैं सभी रैंक के पैदल टुकड़ी के बहादुर सैनिकों को बधाई देता हूं. देश की सुरक्षा में हमारी पैदल टुकड़ी के योगदान पर भारत को गर्व है. उनकी बहादुरी लाखों लोगों को प्रेरित करती रहेगी

पैदल सैन्य टुकड़ी भारतीय सशस्त्र बलों का एक अहम अंग है. देश की सुरक्षा में इसका अहम योगदान है. इसके योगदानों और गौरवशाली इतिहास को याद करने के लिए हर साल 27 अक्टूबर को ‘‘इंफेंट्री दिवस’’ का आयोजन होता है.बता दें कि आजादी के समय जब कश्मीर के महाराज हरि सिंह ने भारत में विलय नहीं किया

तो उसके बाद पाकिस्तान की ओर से 5 हजार से ज्यादा हमलावर कबायलियों ने कश्मीर पर हमला कर दिया था. जिसके बाद महाराज हरि सिंह ने भारत से मदद ली और भारत ने अपनी सिख रेजिमेंट के पैदल सैनिकों की टुकड़ी को कश्मीर भेजकर उसे 27 अक्टूबर, 1947 को कबायलियों से आजाद कराया.

पीएम मोदी के दौरे से खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं सैनिक, कहा- यादगार  हो गई दिवाली - Soldiers feeling happy and proud of modis visit said diwali  becomes memorable -

जिसके बाद से इसी दिन को भारतीय थल सेना ने पैदल सैनिकों की बहादुरी और साहस के सम्मान के लिए इसी दिन को ‘इंफेंट्री दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया.

Related Articles

Back to top button