LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना के आये पिछले 24 घंटों में 47 हज़ार से ज्यादा मामले

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 47 हज़ार 638 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 670 मरीज़ों ने अपनी जान गंवा दी. नए मामलों के साथ ही देश में अब कोरोना के कुल मामले 84 लाख 11 हज़ार 724 तक जा पहुंच गए हैं. वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 24 हज़ार 985 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में 77 लाख 65 हज़ार 966 लोग कोरोना वायरस को मात देने में सफल हुए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 54 हज़ार 157 मरीज़ों ने कोरोना को हराया है और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर में और सुधार हुआ है और यह अब बढ़कर 92.20 प्रतिशत हो गया है.

Covid-19 Case in India: देश में कोरोना के मामले 31 लाख के पार, 24 घंटे में  61 हजार से ज्यादा नए केस, 836 लोगों की मौत

बता दें कि देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में उपाराधीन मरीजों की संख्या 20,000 से कम रह गई है. बयान में कहा गया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या पिछले सात दिनों से 6 लाख से कम हैं. देश में कुल इलाजरत मामलों के 78 प्रतिशत मामले 10 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में हैं. 51 प्रतिशत से अधिक इलाजरत मामले महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में हैं. मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या में गिरावट की प्रवृत्ति हर दिन बढ़ती जा रही है.

5 thousands new corona cases in a day, ek din me aaye corona ke 5 hazar  mamle, एक दिन में आए कोरोना के 5 हजार मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय नेअंतर्राष्ट्रीय आगमन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. निर्देश के तहत सभी यात्रियों को निर्धारित यात्रा या शारीरिक रूप से कम से कम 72 घंटे पहले ऑनलाइन पोर्टल पर सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा. उन्हें यात्रा से पहले एक अंडरटेकिंग देनी होगी, पोर्टल पर या नागरिक उड्डयन मंत्रालय को संबंधित एयरलाइनों के माध्यम से की वो सरकार के 14 दिनों के होम क्वारंटाइन, सेल्फ हैल्थ मॉनिटरिंग जैसे निर्णय का पालन करेंगे.

Related Articles

Back to top button