Main Slideदेशबड़ी खबर

लॉन्च हुआ एप्पल का मैगसेफ डुओ चार्जर, एस साथ चार्ज होगी वॉच और iPhone 12, जानें कीमत :-

ऐपल ने अपना मैगसेफ डुओ चार्जर लॉन्च कर दिया है. इस चार्जर की कीमत 13,900 रुपये, और इसे भारत में जल्द उपलब्ध करा दिया जाएगा. इस कीमत पर ग्राहकों को एक ऐसा चार्जर मिलेगा, जिससे वे अपनी ऐपल वॉच (apple watch) और आईफोन 12 एक साथ चार्ज कर सकेंगे. ऐपल इंडिया की वेबसाइट पर चार्जर के साथ ‘Coming Soon’ लिखा है. इस चार्जर के साथ एक मीटर लम्बा यूएसबी-सी लाइटनिंग केबल भी मिलेगा. ऐपल ने कहा है कि उसके इंडिया स्टोर ऑनलाइन पर से 20 डब्लू यूएसबी-सी पावर एडॉप्टर अलग से भी खरीदा जा सकता है |
मैगसेफ एक नया फीचर है, जो आईफोन 12 मॉडल्स में शरीक किया गया है क्योंकि ये मॉड्ल्स मैग्नेटिक एक्सेसरीज को अपनी पीठ पर चिपका सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ऐपल ने आईफोन 12 सीरीज़ के मोबाइल के साथ चार्जर देना बंद कर दिया है, ऐसे में यूज़र को अब मैगसेफ डुओ या ए़डेप्टर अगल से खरीदना पड़ेगा |

iPhone 12 एक्सेसरीज पर एपल कन्फर्म मैगसेफ़ चार्जर अपनी छाप छोड़ सकता है -  समाचार नामा

एप्पल ने आईफोन 12 के लिए लेदर केस भी लॉन्च किए हैं, जो ऐपल के नए मैगसेफ चार्जिग सिस्टम को सपोर्ट करेंगे. ये लेदर केस Baltic Blue, California Poppy, Saddle Brown, Black और Product Red कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है|

एप्पल ने लेदर स्लीव की कीमत 12,990 रुपये रखी है. वहीं, आप iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Mini के लिए लेदर केस खरीदते हैं तो ऐपल स्टोर पर इसकी कीमत 5,900 रुपये है. ये लेदर केस Baltic Blue, California Poppy, Saddle Brown, Black और Product Red कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. ऐपल के लेदर स्लीव और लेदर केस दोनों मैगसेफ सपोर्ट करते हैं |

Related Articles

Back to top button