रुद्रपुर: पीएसी में तैनात एएसआई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वह पंतनगर एयरपोर्ट के लिए डयूटी को जा रहे थे।
विनोद कुमार (54) पुत्र दीवानी राम 46 वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में तैनात थे। सोमवार सुबह वह बाइक से पंतनगर एयरपोर्ट डयूटी पर जा रहे थे। सुबह करीब पांच बजे अज्ञात वाहन ने हल्द्वानी मोड़ पर उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया।
विनोद को सड़क पर घायल देख पीएसी के अन्य कर्मी उन्हें जिला अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया। इस बीच परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुट गई।