उत्तर प्रदेश

सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा दरबार में आधी रात से ही लगी आस्था की कतार

भगवान शिव को प्रिय माह सावन पर दूर दराज से आने वाले भक्तों के लिए काशी पुण्य भूमि की तरह है। लिहाजा सावन का कोई भी सोमवार हो समूचे पूर्वाचल ही नहीं बल्कि देश विदेश से शिव भक्तों की आस्था का रेला बाबा दरबार ही नहीं बल्कि काशी के विभिन्न शिवालयों में उमड़ ही पड़ता है। इसी कड़ी में सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए रविवार की रात से ही आस्थावानों की लंबी कतार दशाश्वमेध घाट क्षेत्र में लग गई।

बैरिकेडिंग में कांवर लटकाए या टिकाए श्रद्धालुओं ने भोर में मंगला आरती के बाद दर्शन शुरू होने का इंतजार किया। तमाम बाबा भक्त या कांवरियों ने रात में ही मंदिर के पट बंद होने से पहले दर्शन-पूजन कर आगे का रास्ता लिया। सुबह बाबा दरबार के पट खुलते ही आस्थावानों का रेला बाबा दरबार में हर हर बम बम से गूंज उठा।

Related Articles

Back to top button