प्रदेशमध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पुलिस अफसरों को दिए हेलमेट पर नरमी बरतने के निर्देश
इंदौर। शहर में बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चलाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नरमी बरतने के निर्देश दिए हैं। मामले में भाजपा विधायकों ने रविवार को मुख्यमंत्री से इंदौर प्रवास के दौरान चर्चा की।
उन्होंने दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम के बाद एडीजी और डीआईजी को निर्देश दिए कि विधायक जो कह रहे हैं, उनकी बात सुनी जाए। हेलमेट पर नरमी बरती जाए। विधायक सुदर्शन गुप्ता ने बताया कि गर्मी के मौसम में हेलमेट के कारण वाहनों चालकों को तकलीफ होती है लेकिन ट्रैफिक पुलिस हेलमेट न पहनने वालों के चालान बना रही है।