इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने PM मोदी पर बोला हमला, कहा…
नई दिल्ली। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम को कथित तौर पर शिथिल किए जाने के विरोध में दलित संगठनों का विरोध-प्रदर्शन दिल्ली के जंतर मंतर पर भी चल रहा है। धरने में शामिल दलित संगठनों को अपना समर्थन देने के लिए गुरुवार दोपहर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे।
इस मौके पर अपने संबोधन में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी के दिल में दलितों के जगह होती तो दलितों के लिए राजनीति भी अलग होती। जब नरेंद्र गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने एक किताब में लिखा था- ‘दलितों को सफाई करने में आनंद आता है।’ यही उनकी विधारधारा (आइडियोलॉजी) है।
यहां पर बता दें कि 9 अगस्त को प्रस्तावित आंदोलन को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। 2 अप्रैल के भारत बंद के दौरान अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों पर दर्ज हुए आपराधिक मामले वापस लेने की मांग को लेकर 9 अगस्त को एक बार फिर बंद का ऐलान कर दिया गया है। इसी के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।