Main Slideदेशबड़ी खबर

अब पुलिस की वर्दी में नजर आएंगी ‘सास-बहू और बेटियां’ की एंकर-एक्टर एकता जैन :-

एंकर से एक्टर बनी एकता जैन अभिनय जगत में नित नए आयाम स्थापित करती जा रही हैं. बहुमुखी प्रतिभा की धनी एकता जैन इन दिनों वह अपनी दुष्यंत प्रताप सिंह निर्देशित नई फिल्म ‘‘शतरंज’’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का निर्माण आनंद मोशन पिक्चर्स, ओरिजिनल फिल्म लैब और दुष्यंत कॉरपोरेशन के बैनर तले आनंद प्रकाश, मृणालिनी सिंह और फहीम रुस्तम कुरैशी निर्मित कर रहे हैं |

फिल्म ‘‘शतरंज’’ की शूटिंग करने के बाद एकता जैन ने कहा- ‘‘मैं एक फिल्म के सेट पर दुष्यंत सर से मिली थी और उन्हें मेरा काम काफी पसंद आया था. उन्होंने मुझे एक एंकर के तौर पर सास बहू और बेटियां नामक शो, कई टीवी सीरियलों, फिल्मों और अन्य प्रोजेक्ट्स में मेरा काम देख रखा था |

.Hiten Tejwani will be seen in the film Shatranj, talks on many aspects of  the Film | फिल्म 'शतरंज' में नजर आएंगे Hiten Tejwani, फिल्म के कई पहलुओं पर  की बात

वह आगे कहती हैं- ‘‘इस फिल्म में मेरा किरदार काफी चुनौतीपूर्ण है. पहली दफा पर्दे पर मैं एक पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में नजर आऊंगी. मैं भले ही एक महिला पुलिस का किरदार निभा रही हूं, मगर इस किरदार और मेरी निजी जिंदगी में कई तरह की समानताएं हैं. फिल्म के किरदार की तरह ही निजी जिंदगी में मैं भी काफी ऊर्जावान व जीवंत किस्म की लड़की हूं. इस फिल्म में कई रोमांचक ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे. इसमें बताया गया है कि कैसे जिंदगी के खेल में लोगों को मोहरे की तरह इस्तेमाल किया जाता है. मैं इस बात को लेकर बेहद खुश हूं कि मुझे दुष्यंत प्रताप सिंह जैसे प्रतिभावान निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिला |

सभी जानते है कि एकता जैन, एक थी राजकुमारी, शकालाका बूम बूम, जय गंगा मैया, गायत्री महिमा, अपुन तो बस वैसे ही जैसे 25 से अधिक सीरियलों में अभिनय कर चुकी है. उन्होंने नायक: द सुपर हीरो, अनजाने- द अननोन आदि फिल्मों में भी काम किया है. सपोर्टिंग रोल्स में उन्हें काफी सराहना भी मिली है. एकता आखिरी बार हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘‘खली बली’’ में धर्मेंद्र और मधु जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ अहम भूमिका में नजर आयी थीं |

इससे पहले एकता जैन अलग-अलग भाषाओं के नाटकों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकीं हैं. वह विभिन्न लहजे में बात करने में भी महारत रखती हैं. एकता बेबी सिटर, मिलिट्रू कैम्प, अतिथि, मीना नो मानवदो आदि जैसे नाटकों में काम करने का अनुभव रखती हैं. एकता ऐसी बहुमुखी प्रतिभा का नाम है जिसने फैशन शोज में भी अपना जलवा बिखेरा है. वह कच्छ ब्यूटी कॉन्टेस्ट, मिस बोरीवली कॉन्टेस्ट, मिस मालाड कॉन्टेस्ट जैसे शोज में भी हिस्सा ले चुकीं हैं. इतना ही नहीं, वे बेस्ट कैटवॉक और मिस बेस्ट स्माइल जैसे खिताब भी अपने नाम करा चुकीं हैं |
एकता ने लाफिंग कलर्स के शोज के लिए भी एंकरिंग की है. उन्होंने मां शक्ति,शक्तिमान दुर्गा, विष्णु पुराण और कई और शोज के लिए डबिंग भी की है.कई भाषाओं को जानने की काबिलियत के चलते उन्हें काफी प्रशंसा भी मिली है. वह आज तक चैनल के लोकप्रिय शो सास बहू और बेटियां के लिए एंकरिंग भी कर चुकीं हैं |

Related Articles

Back to top button