LIVE TVMain Slideखबर 50दिल्ली एनसीआरदेश

पीएम मोदी ने अहमद पटेल के निधन पर जताया शोक दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

पटेल का कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते गुडगांव के मेदांता अस्पताल में अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां उनकी मृत्यु हो गई। मोदी ने एक ट्वीट संदेश में कहा है कि अहमद पटेलजी के निधन से दु:खी हूं। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में लंबे समय तक समाज की सेवा की। अपनी तीक्ष्ण बुद्धि के लिए जाने जाने वाले पटेल का कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में योगदान हमेशा याद किया जाएगा।

ahmed patel ke nidhan par pm modi ne jataya dukh: अहमद पटेल के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख

उनके पुत्र फैजल से बात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। भगवान से प्रार्थना है कि अहमद भाई की आत्मा को शांति प्रदान करें।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि पटेल एक ऐसे कामरेड, निष्ठावान सहयोगी और मित्र थे जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता। सोनिया ने यह भी कहा कि पटेल का पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित था।
उन्होंने एक शोक संदेश में कहा, ‘अहमद पटेल के जाने से मैंने एक ऐसा सहयोगी खो दिया है जिनका पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित था। उनकी निष्ठा और समर्पण, अपने कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, मदद के लिए हमेशा मौजूद रहना और उनकी शालीनता कुछ ऐसी खूबियां थीं, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती थीं।’

अहमद पटेल का निधन, देवगौड़ा बोले- ये देश और कांग्रेस के लिए बड़ी क्षति - Ahmed  Patel Death Mayawati Akhilesh Yadav Smriti Irani HD Devegowda - AajTak

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मैंने ऐसा कॉमरेड, निष्ठावान सहयोगी और मित्र खो दिया जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता। मैं उनके निधन पर शोक प्रकट करती हूं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं।’
अहमद पटेल का बुधवार को निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे और कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे।

Related Articles

Back to top button