उत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड युवा कांग्रेस के 27 पदाधिकारियों को जिलों में जिम्मेदारी

प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के सभी 27 पदाधिकारियों को जिलों का प्रभार एवं उनकी भूमिका तय कर दी गई है। इसकी घोषणा नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष विक्रम रावत ने की।

चार प्रदेश उपाध्यक्षों में गुरप्रीत सिंह को अल्मोड़ा, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली का जिला प्रभारी के साथ प्रशिक्षण का जिम्मा भी सौंपा गया है। सुमित भुल्लर को चंपावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी के अलावा चुनाव तैयारी, कार्यक्रम रचना व इसकी योजना की जिम्मेदारी दी गई है।

सुष्मिता पंत को प्रभारी पौड़ी व प्रभार शोध और उत्कृष्ट पदाधिकारियों के चयन की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि नीलू कनौजिया को प्रभार सदस्यता की जिम्मेदारी दी गई। 

इसी क्रम में 10 महासचिव में आशीष हावर्ड को प्रभारी नैनीताल, अभिमन्यु डंगवाल को सहप्रभारी अल्मोड़ा और सहप्रभार सदस्यता, अब्दुल कादिर को सहप्रभारी पिथौरागढ़ और सहप्रभार प्रशिक्षण, आदित्य शंकर को प्रभारी हरिद्वार, अरुण कुमार को प्रभारी देहरादून, प्रियानीत कौर को प्रभारी कार्यालय, सोनू हसन को सहप्रभारी रुद्रप्रयाग, तब्रेज आलम को प्रभारी टिहरी, विशाल नेगी को प्रभारी ऊधम सिंह नगर, इश्तिा सेदा को सहप्रभारी उत्तराकाशी नियुक्ति किया गया।

12 प्रदेश सचिव को भी अलग-अलग जिलों का सहप्रभारी नियुक्त किया गया है। जिनमें रविंद्र बिष्ट, संदीप जंगपांगी, पंकज भारती, सलमा बेगम, तब्बसुम, भोला बोरा, देवेंद्र धोनी, गौरव राणा, हरीश मेहरा, मनोज कुकरेती, सुमित खन्ना, रामविशाल देव व परवेज अहमद शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button