मध्य प्रदेश
छिंदवाड़ा : सड़क हादसे में हर्रई टीआई की दर्दनाक मौत
छिंदवाड़ा के हर्रई के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में हर्रई के थाना प्रभारी की मौत हो गई। टीआई अपनी माता का इलाज कराकर लौट रहे थे, तभी उनकी कार एक ट्रक में जा घुसी। टीआई की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा के हर्रई से 20 किलोमीटर दूर जमुनिया के पास सड़क हादसा हुआ। हर्रई टीआई चंद्रशेखर भगत अपनी माता का इलाज कराकर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार बड़े ट्रक कंटेनर में जा कर घुसी। टीआई चंद्रशेखर भगत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर sdop और एसपी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत टीआई को अमरवाड़ा अस्पताल भेजा लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनका शव हर्रई अस्पताल लाया गया। जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया गया। उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।