मध्य प्रदेश
कन्नौद : प्रभातफेरी देख रहे बच्चे की दुर्घटना में हुई मौत
कन्नौद में हुए एक हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूली बच्चे प्रभातफेरी निकाल रहे थे।
बच्चों की प्रभातफेरी को देखने के लिए 3 साल का विकास पिता महेश अपनी दादी के साथ खड़ा हुआ था। तभी इंदौर की ओर से आई एक तेज रफ्तार कार ने बच्चे को टक्कर मार दी।
दुर्घटना में बच्चे ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एक घंटे तक रोड पर चक्काजाम किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बात की उसके बाद जाम खत्म हुआ। दुर्घटना सुबह 8 बजे हुई।